झारखण्ड राँची

पेड़ ‐ पौधो की बिना मनुष्य जीवन संभव नहीं: पतरस तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नामकुम प्रखंड अंतर्गत सोदाग पंचायत के युवा मुखिया पतरस तिर्की ने रविवार को अपने पंचायत के सोदाग बगीचा टोली में वृक्षारोपण किया और कहा कि पेड़ – पौधों के बिना मनुष्य जीवन संभव नहीं है। पेड़ -पौधे ही पर्यावरण के रक्षा के साथ साथ उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। लेकिन वर्तमान में लोग अपने भौतिक सुख -सुविधाओं के लिए जंगल काटकर धरती को पेड़ विहीन बना रहे हैं। पेड़ -पौधे अगर कम होते गए तो ग्लोबल वार्मिंग और अधिक पैदा होने लगेगी।

इस दौरान मुखिया पतरस तिर्की ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि कम से कम प्रत्येक व्यक्ति दो पेड़ लगाएँ जिस तरह हम अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंता करते हैं, उसी तरह भविष्य के लिए भी पर्यावरण की चिंता करें और हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ एवं आगामी पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित करें।

इस मौके पर सोदाग के पहान लिटू खोया, कोटवार सुकरा तिर्की, पाईनभारा, बगीचा टोली अध्यक्ष राजेश बखला उपस्थित थे।

Related posts

लातेहार के जिलाध्यक्ष सह राजद नेता उपेंद्र भुइयाँ सहित दर्जनों ने थामा जदयू का दामन

admin

वेदांता ईएसएल एक्सेल-30 सेंटर ने 2024 एसएससी जीडी परीक्षा में छात्रों की उपलब्धियों का मनाया जश्न

admin

तन्मय राज का राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में चयन

admin

Leave a Comment