झारखण्ड राँची राजनीति

प्रकांड विद्वान, प्रखर शिक्षाविद और सफल नेतृत्वकर्ता डॉ. करमा उराँव का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति : बंधु तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि प्रकांड विद्वान, प्रखर शिक्षाविद और सफल नेतृत्वकर्ता डॉ. करमा उराँव का निधन झारखण्ड के लिए वैसी अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपायी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि राँची विश्वविद्यालय के पूर्व डीन और मानवशास्त्र विभागाध्यक्ष के रुप में उन्होंने राँची विश्वविद्यालय को एक नयी दिशा दी।

बंधु तिर्की ने कहा कि अलग झारखण्ड राज्य के निर्माण के पहले से लेकर झारखण्ड के सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक जागरण में भी डॉ. करमा उराँव का अतुलनीय योगदान है और इसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि डॉ करमा उराँव ने चाहे जिस भी भूमिका का निर्वहन किया लेकिन हर जगह पूरी ईमानदारी, सतर्कता और सावधानी का साथ कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने न केवल झारखण्ड के आदिवासियों की आवाज को बुलंद किया बल्कि मूलवासी, सदान और झारखण्ड के हर एक व्यक्ति की आवाज को पूरी दुनिया में एक अद्भुत पहचान दी। विशेष रुप से सरना धर्म कोड, झारखण्ड के सांस्कृतिक उन्नयन, झारखंड के ज़मीनी मामले विशेषकर सीएनटी एक्ट के मामले में वे बेहद संवेदनशील थे और मुखरता से अपनी बातों को सभी के सामने रखते थे।

बंधु तिर्की ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ. करमा उरांव ने अनेक शैक्षणिक अधिवेशनों में झारखण्ड के शिक्षाविद के रुप में भाग लिया और हर जगह उन्होंने झारखण्ड की गहरी छाप छोड़ी।

बंधु तिर्की ने कहा कि डॉ. करमा उरांव का जीवन एवं कर्म हमें इस बात की प्रेरणा देता रहेगा कि शैक्षणिक उपलब्धि के बलबूते कोई भी व्यक्ति ना केवल अतुलनीय प्रदर्शन कर सकता है बल्कि अपने प्रदेश और समाज को भी ऊँचा उठाने में अपना योगदान दे सकता है।

Related posts

3rd मेकॉन इन्विटेशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 की जोरदार शुरुआत

admin

विजय जुलूस शांति पूर्ण ढंग से निकाले जाने को लेकर निरसा थाना में बैठक आयोजित

admin

खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर के 2 हार्ड कोक भट्ठों में की औचक जांच, मिला 3500 टन कच्चा कोयला व 400 टन हार्ड कोक

admin

Leave a Comment