राँची : प्रदीप वर्मा फाउंडेशन की ओर से वार्ड संख्या 11 अंतर्गत कांटा टोली स्थित रविदास मोहल्ला में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्य में सैकड़ों गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर राहत प्रदान की गई।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय राय, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग वर्मा, पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्वयं जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया।
वक्ताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। प्रदीप वर्मा फाउंडेशन का यह मानवीय प्रयास सराहनीय है। स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे ठंड में बड़ी राहत बताया।
