नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैंबर के वर्तमान सत्र में प्रमोद सारस्वत को श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ ने संयुक्त रूप से उन्हें चैंबर भवन में मनोनयन प्रमाण-पत्र सौंपा।

मनोयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रमोद सारस्वत ने कहा कि वे राज्य के व्यापारियों और उद्यमियों की श्रम एवं ईएसआईसी विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से सुझाव और समस्याएँ साझा करने की अपील की ताकि उन्हें विभागीय स्तर पर प्रभावी रूप से उठाया जा सके।
