रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने शहर में चल रही ऑटो और ई रिक्शा के हड़ताल की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने कहा कि ऑटो ही शहर की लाइफ लाइन है। प्रतिदिन 1 लाख से ऊपर यात्री ऑटो पर सफर कर के अपने गंतव्य तक जाते हैं। अतः प्रशासन को चाहिए कि ऑटो यूनियनों से वार्ता करके शीघ्र समस्या का समाधान करें तथा यात्रियों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करें सिटी बसों का संचालन निर्बाध रूप से हो, यह ध्यान रखें।
प्रेम मित्तल ने कहा कि आरटीए के सचिव को और नगर निगम को रूट का निर्धारण करने के लिए पहले की फाइलों को भी टटोलना चाहिए तथा यात्रियों की जरुरत और ऑटो चालकों की परेशानियां दोनों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही आरटीए के सचिव से अनुरोध किया गया है कि वह पूर्व की फाइलों को टटोलें और उसमें देखें कि इस ढंग के निर्णय लेने के लिए किस प्रकार की प्रक्रिया अपनाई जाती रही है। हमेशा से ऑटो चालक यूनियनों और यात्री संघ के साथ वार्ता करके और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही भाड़ा निर्धारण, रुट निर्धारण, वर्दी के रंग का निर्धारण आदि पहले भी हो चुका है जिसमें सभी के हस्ताक्षर हैं। एक बार पुनः इस पर विचार करना चाहिए और पूर्व में लिए गए निर्णय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस दौरान प्रेम मित्तल ने प्रशासन से अनुरोध है कि हड़ताल को जल्द समाप्त कराएँ और यात्रियों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें।