झारखण्ड राँची

प्लेसमेंट सेल, आरयू ने ख़ुशी से ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 6 छात्रों के प्लेसमेंट चयन की घोषणा की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (पहले ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) एक भारतीय लघु वित्त बैंक है जो कम बैंकिंग सुविधा वाले लोगों को बैंकिंग सेवाएँ और छोटे ऋण प्रदान करता है। इसकी स्थापना मार्च 2017 में एक लघु वित्त बैंक के रुप में की गई थी।

इन छात्रों का चयन एक गहन भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था। इसमें एक ऑनलाइन टेस्ट, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार के दो दौर, रोबोटिक एक्सेंट और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल थे। आईएमएस के 3 छात्र, जूलॉजी से 1 छात्र, भूगोल से 1 छात्र, कॉमर्स विभाग से 1 छात्र को प्लेसमेंट मिला। इस दौरान नियोजित छात्रों की तस्वीरें दी गई हैं। इन छात्रों को 3.5 एलपीए का सीटीसी ऑफर मिला।

इस दौरान आरयू कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ. एमसी मेहता, निदेशक-सीवीएस डॉ. स्मृति सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी। प्लेसमेंट समन्वयक जीतेन्द्र शर्मा ने पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन किया।

Related posts

एसबीयू कुलपति गोपाल पाठक को अमेरिका में किया गया सम्मानित

admin

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे दिल्ली जा रहे हो समाज के आंदोलनकारियों का बोकारो स्टेशन में स्वागत

admin

सरहूल को कुछ लोग धूमिल करने में लगे हैं: फूलचन्द तिर्की

admin

Leave a Comment