रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची? ख़बर आजतक) : रांची स्थित फिरायालाल पब्लिक स्कूल में कक्षा चतुर्थ के विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र यंग इंडियंस (Yi) के रोड सेफ्टी वर्टिकल के रीजनल मेंटर राहुल मारू द्वारा संचालित किया गया। सत्र का उद्देश्य बच्चों में यातायात नियमों के पालन और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूकता विकसित करना था।
9–10 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को लक्षित करते हुए ट्रैफिक लाइट्स की समझ, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, सतर्कता तथा अभिभावकों और समाज की भूमिका पर चर्चा की गई। इंटरएक्टिव गतिविधियों और प्रस्तुतियों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
सत्र के अंत में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली। साथ ही “छोटा कॉप” फैमिली रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किया गया, जिससे परिवार में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता
