खेल झारखण्ड बोकारो

फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में बोले मुख्य अतिथि कुमार अमित- खेल से होगा युवाओं का चरित्र निर्माण

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को बोकारो के सेक्टर 3 हाई स्कूल मैदान मे यूनिक क्लब के द्वारा आयोजित दो फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। यह टूर्नामेंट बाब साहब डा. भीमराव आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में बोकारो, चंदनकियारी, धनबाद, चंद्रपुरा और पुरूलिया के कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फ़ाइनल मैच चंदनकियारी बाधाडीह के अल्फा क्लब और पुरूलिया के उकमा क्लब के टीम के बीच खेली गई जहां पुरूलिया की टीम ने बाधाडीह चंदनकियारी के टीम को 1-0 से पराजित कर इस टूर्नामेंट का विजेता रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुमार अमित ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं में व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ चरित्र निर्माण भी होता है। अगर हर गाँव-मोहल्लों के खेल का बेहतर माहौल बने तो समाज में अपराधिक गतिविधियों में स्वतः कमी आ जाती है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि युवाओं को खेल के प्रति हमेशा प्रोत्साहित करें जिससे कि स्वस्थ और अपराध मुक्त समाज का निर्माण हो सके। टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका बीरू कुमार ने निभाई। इस अवसर पर टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक नारू कालिन्दी, विशिष्ट अतिथि अतुल सिंह, जीतेन्द्र कालिन्दी,बलराम कुमार, विकास कालिन्दी, चन्द्रप्रकाश, खिरोड़ कालिन्दी, दिनेश कालिन्दी के अलावे बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे।

Related posts

प्रथम चरण के इवीएम, वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सीलः के रवि कुमार

admin

‘तरंग’ के दूसरे दिन डीपीएस बोकारो में उतरी विभिन्न राज्यों की पारंपरिक व सांस्कृतिक छटा

admin

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का तम्बाकू पदार्थ बेचना या बेचवाना कानूनन अपराध है : मो. असलम

admin

Leave a Comment