झारखण्ड धनबाद

फोरेस्ट फायर के रोकथाम व सुरक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक संपन्न

धनबाद (खबर आजतक):- उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में फोरेस्ट फायर के रोकथाम व सुरक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई। जिसमें फोरेस्ट फायर के रोकथाम व सुरक्षा के लिए विचार-विर्मश किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जब जंगल में आग लगने के सूचना मिलती है तो उसे तत्काल बुझाने का कार्य करें। ताकि ससमय आग को बुझाया जा सके। जंगल में आग लगने से रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करे। उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि जंगल की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है। इसलिए महुआ फूल व अन्य उपज इकठ्ठा करने के लिए पेड़ के नीचे या आसपास आग न लगाएं। इसके साथ ही जंगल के रास्ते से गुजर रहे हैं तो बीड़ी, सिगरेट जलते हुए कभी ना फेंके। वनों के निकट के खेतों में भी आग लगाने से बचें। लोगों की छोटी सी कोशिश जंगल को नुकसान को बचा सकती है।वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालिवाल ने जंगल में आग लगने के कारण और आग लग जाने से होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से बताया। उन्होंने जंगल में आग लगने से रोकने के लिए सभी वनपाल के बीच उपायों को भी साझा किया। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय वन सर्वेक्षण के द्वारा पोर्टल का निर्माण किया गया है। आंगनवाड़ी कर्मी, वन समिति के सदस्य, शिक्षक, एएनएम, प्रखंड व पंचायत स्तर के कर्मियों को पोर्टल पर निबंधन कराना है। पोर्टल के माध्यम से जंगल में आग लगने की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से मिल जाती है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि http://fsi.nic.in/ लिंक के माध्यम से प्रखंड व पंचायत स्तर के कर्मी, सेविका/सहायिका, एएनएम, रोजगार सेवक, कृषि मित्र समेत सभी लोगों का ज्यादा से ज्यादा निबंधन करायें। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 52082 लोगों को भुगतान किया है। साथ ही 765 प्रभावितों को शीघ्र भुगतान किया जाएगा। वहीं कोविड-19 से मृतक व्यक्ति के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती शारदा सिंह, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिंफर के फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन*

admin

सीआईटी में मॉडल एग्जिबीशन के प्रतिभागी पुरस्कृत

admin

नौशाद आलम से मिला झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का शिष्टमंडल, सअनि से पुअनि में हुई पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति पर दी बधाई

admin

Leave a Comment