झारखण्ड राँची

बजट-पूर्व कार्यशाला के दूसरे दिन मंत्री सुदिव्य कुमार ने की अपराह्न सत्र में सहभागिता


रांची : वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए आयोजित दो दिवसीय बजट-पूर्व कार्यशाला के दूसरे दिन नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपराह्न सत्र में सहभागिता की। यह कार्यशाला प्रोजेक्ट भवन स्थित एनेक्सी सभागार में वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य कर तथा संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अपराह्न सत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कल्याण एवं विकास सहित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान विशेषज्ञों, अधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपने सुझाव और अनुभव साझा किए। बैठक में प्राप्त इनपुट को बजट निर्माण प्रक्रिया में शामिल करने के उद्देश्य से दर्ज किया गया, ताकि समावेशी और जनोन्मुखी बजट तैयार किया जा सके।

Related posts

शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में चतरा डिवीजन की बैठक सम्पन्न, बोले अजय राय – “नौकरी के अनुभव के आधार पर पूर्व की तरह तय हो प्राथमिकतता

admin

डीपीएस बोकारो में 78वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

admin

अनिल स्वर्णकार को बोकारो जिला भाजपा का महामंत्री बनाए जाने पर भाजपाइयों ने दी बधाई

admin

Leave a Comment