धनबाद निरसा

बाइक चोर गिरोह के सरगना का किया खुलासा 2 अपराधी गिरफ्तार 11 मोटरसाइकिल बरामद

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद(खबर आजतक):- धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने एसएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता की ! प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि धनबाद जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने और बाइक को खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना को गिरफ्तार किया गया है जिसमे करमाटांड़ जामताड़ा का रहने वाला बकरीद मियां और खरनी बरवअड्डा का नंदकिशोर चौधरी को

गिरफ्तार किया है ! इनके पास से चोरी की 11 बाइक व मास्टर चाभी का गुच्छा बरामद किया गया है ! एसएसपी संजीव कुमार ने बताया बाइक चोरी की घटनाओं में बहुत वृद्धि हुई थी जिसमें कई टीमों को लगाया गया था और मुख्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया था परंतु हमेशा छोटे-छोटे अपराधी पकड़े जाते थे ! सरगना को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई जिसमे सिटी एसपी रेशमा रमेशन और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम बनाई गई ! टीम ने बाइक चोरी के सरगना नंदकिशोर चौधरी और बकरीद मियां को गिरफ्तार किया !. नंदकिशोर चौधरी जो बाइक चोरी में एक्सपर्ट है, जबकि बकरीद मियां जो चोरी की गई बाइक को खपाता का काम किया करता है !एसएसपी ने बताया कि गिरोह धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह व आसपास के जिलों में बाइक की चोरी करता था. चोरी की बाइक को जामताड़ा में खपाते थे. दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. बकरीद मियां का गिरिडीह और देवघर के कई कांडों में संलिप्त रही है वही नंदकिशोर चौधरी हमारे यहां कई कांडों में आरोपी है जिसमें कतरास, हरलाडीह, निमियाघाट , बैंक मोड़, गोविंदपुर, राजगंज में इनके विरुद्ध पूर्व में कई कांड अंकित है और मामले दर्ज हैं !

Related posts

एगारकुंड पानी टंकी में दुर्गापूजा और मेले का उद्घाटन धनबाद सांसद पीएम सिंह और निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता के द्वारा किया गया

Nitesh Verma

चिरकुंडा में “एक मुलाकात -अपनों के साथ” कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सहित कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा हुए शामिल

Nitesh Verma

मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने आसनसोल-गिरिडीह सेक्शन में विंडो ट्रेलिंग का औचक निरीक्षण किया

Nitesh Verma

Leave a Comment