बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह क्षेत्र प्रवास के दौरान जनवृत-04 स्थित सेल एस.सी/एस.टी इंप्लाइ फेडरेशन द्वारा आयोजित संविधान निर्माता,सिंबल आफ नालेज बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्माण दिवस के अवसर पर सम्मिलित हुई। इस अवसर पर विधायक श्वेता सिंह ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
तत्पश्चात फेडरेशन के तमाम उपस्थित बुद्धिजीवीयो का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की परिकल्पना की थी जो आज धरातल पर उतर चुकी हैं।हमें जरूरत है कि इनके विचारों को आत्मसात करते हुए एक अच्छे विचारों वाले समाज का निर्माण करना है,बाबा साहेब ने हमेशा समाज के गरीब,दलित,शोषित,पीड़ित के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने वाली नीति बनाई थी लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर इनके विचारों का अनुपालन नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण विषय है।बाबा साहब के तमाम नीतियों विचारों को पूरे पारदर्शी तरीके से क्षेत्र जनता के बीच ले जाने का प्रयास करूंगी इसके लिए चाहे कितना भी संघर्ष करना पड़े करूंगी
इसी दौरान बोकारो विधानसभा क्षेत्र के पिंड्राजोडा स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर श्वेता सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप सभी ने एक बेटी के रूप में मुझे विधायक बना कर जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगी,चुनाव प्रचार के दौरान इन क्षेत्रों की तमाम जनसमस्याओं से वाकिफ हुई हु मै व्यक्तिगत रूप से इन सभी का निराकरण करने में अपनी अहम भूमिका निभाउंगी।पूर्व में जनता जनप्रतिनिधि के आवास पर पहुंचती थी लेकिन हम आपके बीच निरंतर आयेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान करने की पहल करेंगे।