कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बारिश से क्षतिग्रस्त हुए नाली का पानी घरों में घुसने से परेशान है लोग, माधव लाल सिंह से लगाई गुहार

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखण्ड के स्वांग दक्षिणी पंचायत स्थित हजारी मोड़ टाइप टू कॉलोनी के सुरक्षा दीवार भारी बारिश का भेट चढ गया है, साथ ही दीवार गिरने से नाली भी क्षति ग्रस्त हो गया जिससे नालियों का पानी सीधा अवासीय परिसर और आवासों में घुसने लगा है जिससे आवास में रहने वाले को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं पंचायत के हजारी मोड़ स्तित टाइप टू मन्दिर कॉलोनी में बलराम नायक के घर से लेकर उमेश विश्वकर्मा के आवास तक नालियों में भारी कचड़ा और नाली जाम होने के वजह से नालियों का पानी सीधा आवास में प्रवेश कर गया साथ कचड़ा और कीड़े मकोड़े भी गंदी पानी के साथ परवेश कर गया, बताते चलें कि स्वांग दक्षिण पंचायत को स्वक्छ पंचायत का पुरुस्कार भी मील चूका है, फिर भी आधे घण्टे की बारिश ने स्वच्छ पंचायत की पोल खोल कर रख देता है, इसकी शिकायत कई बार प्रबंध और पंचायत प्रतिनिधियों से की गई पर कोई न देखने वाला है न कोई सुनने वाला, पंचायत के राजा डे, सुदामा राणा, मधु सिन्हा, सहित कई लोग इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं पर कोई सुनने को तैयार नहीं है, ब्रहाल लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, स्थानीय हजारी मोड़ टाइप टू कॉलोनी के दर्जनों ऐसे आवास है, जिसका सौचालय का सेफ्टी टैंक नही, सीधा नाली मे ही सौचलय का पाइप गिरा दिया गया है जो बारिश में घरों में गंदगी परवेश कर जाता है, साथ जहरीले कीड़े मकोड़े सांप बिच्छू भी घर के आंगन और कमरे में पहुंच जाते है, इस संबंध में स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी को भी कई बार सुचना दी गई है, उन्होनें असैनिक अभियन्ता को निर्देष दिया पर परिणाम ढाक के तीन पात है, इधर स्थानीय लोगो ने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई,

Related posts

बोकारो पुलिस ने लुगु पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली के बंकर को किया धवस्त

admin

बोकारो : आप्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा गुजरात में पंजाब दिवस के दिन सम्मानित किए जाएंगे जयदीप सरकार

admin

तालडांगा स्थित लोयला स्कूल के कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी एवं नए भवन का विशप डॉ टेलिसफोरे बिलुंग ने किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment