झारखण्ड बोकारो

बालू उठाव हेतु चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र और डूमरकुंडा पंचायत क्षेत्र का हुआ सीमांकन

धनबाद:- बालू उठाव को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र और डूमरकुंडा पंचायत क्षेत्र में बालू उठाव हेतु सीमा विवाद का निपटारा हुआ एवम सीमांकन कार्य किया गया ! चिरकुंडा नगर परिषद के नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने कहा की चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र से बालू उठाव का मामला संज्ञान में आने के बाद इस आलोक में माइनिंग विभाग और एगारकुंड अंचल अधिकारी को पत्रचार किया गया वहीं पत्राचार के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर अंचल कर्मचारी अशोक कुमार और डूमर कुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान के साथ साथ ट्रैक्टर ऑनर्स एसोशियेशन के लोगों द्वारा मिलकर चिरकुंडा नगर परिषद और डुमरकुंडा पंचायत क्षेत्र का सीमांकन कार्य किया गया ; साथ में डूमरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान को अपने पंचायत क्षेत्र से बालू उठाव का कार्य प्रारंभ करने को कहा गया ! साथ ही चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र से बालू उठाव का कार्य नहीं किया जा सकता हैं जब तक सरकार के द्वारा बालू उठाव का आदेश नही आए ! वही सीमांकन कार्य स्थल पर अंचल कर्मचारी अशोक कुमार, डुमरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान ,झारखंड मुक्ति मोर्चा चिरकुंडा नगर अध्यक्ष रंजीत बाऊरी, एगारकुंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपीन टुडू, बीस सूत्री सदस्य सहदेव टूडू ,न्यू वर्तमान अध्यक्ष चिरकुंडा नगर परिषद डब्लू बाऊरी और ट्रैक्टर ऑनर्स एसोसिएशन के लोगों उपस्थित थे !

Related posts

राजेश कच्छप ने किया 9.2 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास

admin

बोकारो : समाज सेवक सम्मान से नवाजे गए ब्लड मैन सलूजा

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में एंट्रेंप्रेनेरशिप और इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी राईट पर केंद्रित द्वि-सत्रीय कार्यक्रम संपन्न

admin

Leave a Comment