Uncategorized

बिरसा मुंडा हवाई अड्डा SHG के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा

राँची (ख़बर आजतक) : बिरसा मुण्डा हवाई अड्डा 13 अक्टूबर से स्वयं सहायता समूहों (SHG) से AVSAR और OAOP योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र SHG को टर्मिनल भवन में रियायती दर पर व्यावसायिक स्थान प्रदान किया जाएगा, जहाँ वे अपने हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर सकेंगे।

राँची हवाई अड्डे के OAOP योजना में चयनित SHG को “सोहराय-कोहबर पेंटिंग” का अनिवार्य प्रदर्शन एवं विक्रय करना होगा, जो झारखंड की पारंपरिक लोककला है। यह पहल स्थानीय SHG को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करेगी और यात्रियों को झारखंड की समृद्ध कला एवं हस्तशिल्प से परिचित कराएगी। आवेदन पत्र 13 अक्टूबर से हवाई अड्डा निदेशक के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Related posts

रांची में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह व बौद्धिक गतिविधियों के साथ मनाया गया

admin

संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर प्रदेश जदयू ने दी बधाई

admin

आशीष का पार्थिव शरीर कॉन्गो से राँची पहुँचा, आजसू के प्रयास सफल

admin

Leave a Comment