झारखण्ड राँची

बीआईटी मेसरा का स्थापना दिवस समारोह संपन्न, पूर्व छात्रों को मिला सम्मान

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): बीआईटी मेसरा के स्थापना दिवस का आयोजन संस्थान के कैट हॉल में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना से हुई, जिसकी मेजबानी मीडिया सेल प्रमुख मृणाल पाठक ने की।

कार्यक्रम में प्रो. श्रद्धा शिवानी ने स्वागत भाषण दिया और प्लैटिनम जुबली पर आधारित एक प्रेरणादायक वीडियो प्रस्तुत किया गया।

कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने बीआईटी की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि बीआईटी मेसरा पूर्वी भारत का पहला संस्थान है जिसे मानद विश्वविद्यालय का दर्जा मिला। उन्होंने बताया कि संस्थान अब राष्ट्रीय तकनीकी व औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी मजबूत पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है।

मुख्य अतिथि और जनरल परिषद अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी (पूर्व निदेशक, IIT रुड़की) ने संस्थान की गौरवशाली विरासत की सराहना करते हुए कहा कि “बीआईटी जल्द ही भारत के शीर्ष 10 तकनीकी संस्थानों में स्थान बनाएगा।”

बीआईटी के पूर्व छात्र डॉ. गणेश नटराजन ने संस्थान की प्रेरणादायक यात्रा को साझा करते हुए विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसे उभरते क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, साथ ही वास्तुकला विभाग के छात्रों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।

Related posts

छत्तरपुर में स्प्रिट टैंकर गाड़ी से हाईवा और पीकअप वाहन पर प्लास्टिक जार में लोड कर रहे थे जिसे पुलिस ने किया जप्त

admin

पेसा कानून को अंतिम रुप देना क्रांतिकारी कदम, जल्द लागू करे सरकार : बंधु तिर्की

admin

बोकारो : रोटरी ने प्रारंभ किया अपना प्रथम निःशुल्क प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र

admin

Leave a Comment