SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के विकास के लिए नागरिक दें सहयोग, नवनियुक्त प्रभारी निदेशक से कुमार अमित ने जताई बड़ी उम्मीदें


बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के नवनियुक्त प्रभारी निदेशक श्री प्रियरंजन को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री प्रियरंजन की नियुक्ति से बीएसएल से जुड़े सभी वर्गों में सकारात्मक उम्मीद जगी है और बोकारो के विकास को नई दिशा मिलने की संभावना है।


कुमार अमित ने प्लांट में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक, बीएसएल एवं ठेका कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्तावित विस्तारीकरण परियोजना को धरातल पर उतारने तथा बोकारोवासियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि स्थानीय, अप्रेंटिस और प्रशिक्षित विस्थापित युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने की भी आशा है।
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि नए प्रभारी निदेशक के नेतृत्व में बीएसएल की स्थगित विस्तारिकरण परियोजनाएं पुनः गति पकड़ेंगी और बीजीएच को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने का सपना साकार होगा। कुमार अमित ने बोकारो के युवाओं एवं नागरिकों से अपील की कि वे विकसित बोकारो के निर्माण के लिए प्रभारी निदेशक के हर सकारात्मक प्रयास में सहयोग करें।

Related posts

बोकारो : डीएवी सेक्टर 6 के विद्यार्थियों का जेईई एडवांस के लिए चयनित

admin

सुदेश महतो ने डुमरी उपचुनाव जीतने पर बेबी देवी को दी बधाई

admin

डीएसपीएमयू में आदिवासी छात्र संघ की बैठक संपन्न, विवेक अध्यक्ष व अमित सचिव बनाए गए

admin

Leave a Comment