SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के सिंटर प्लांट ने रचा नया इतिहास, सीमित मशीनों के बावजूद रिकॉर्ड उत्पादन कर बढ़ाया संयंत्र का गौरव

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात संयंत्र के सिन्टर प्लांट ने अपने उत्कृष्ट संचालन कौशल, सुदृढ़ टीम भावना और सतत प्रयासों के बल पर दैनिक एवं मासिक उत्पादन के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

उल्लेखनीय है कि 5 नवम्बर 2025 को टीम सिन्टर प्लांट ने मात्र 2.5 मशीनों के संचालन से 19,088 टन ग्रॉस सिन्टर का उत्पादन कर अब तक का सर्वोच्च दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड स्थापित किया। इससे पूर्व, 28 फरवरी 2020 को इसी क्षमता के साथ 19,039 टन का उत्पादन दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि पर्यावरणीय मानकों में और अधिक सुधार के उद्देश्य से सिन्टर प्लांट के चार बैटरी-साइक्लोन को नवीनतम इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर (ESP) से प्रतिस्थापित किया जा रहा है। इस दिशा में मशीन #1 के बैटरी-साइक्लोन #1 का प्रतिस्थापन 10 सितम्बर 2025 से किया जा रहा है। इस कारण सिंटर प्लांट में वर्तमान में 2.5 मशीनों का परिचालन ही हो रहा है। इन सीमित परिचालन परिस्थितियों के बावजूद, टीम सिन्टर प्लांट ने अपनी उत्कृष्ट कार्यक्षमता बनाए रखते हुए अक्टूबर 2025 माह में 2.5 मशीनों से सर्वाधिक 5,01,078 टन ग्रॉस सिन्टर का मासिक उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इससे पूर्व मार्च 2020 माह में इसी क्षमता के साथ 4,72,245 टन उत्पादन दर्ज की गई थी।

ज्ञातव्य है कि सिन्टर, इस्पात निर्माण प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण कच्चा माल है, जिसका उपयोग ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल के उत्पादन के लिए किया जाता है। सिन्टर न केवल ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक है, बल्कि ईंधन की बचत, स्थिर धातुकर्म संतुलन, लागत नियंत्रण, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस उपलब्धि के पीछे टीम सिन्टर प्लांट के कर्मठ कर्मचारियों, अधिकारियों एवं ठेका श्रमिकों के परिश्रम,बेहतर समन्वय, संचालन में उत्कृष्टता और गुणवत्ता के प्रति सतत प्रतिबद्धता रही है। टीम द्वारा कच्चे मिश्रण के अनुपात में निरंतर सुधार, संचालन मानकों की निगरानी और तकनीकी दक्षता ने इस उल्लेखनीय सफलता को संभव बनाया।

बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री प्रिय रंजन एवं अधिशासी निदेशक(ऑपरेशन) श्री अनूप कुमार दत्ता के मार्गदर्शन में सिंटर प्लांट की टीम ने श्रेष्ठता के इस क्रम को आगे भी बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। वरिष्ठ अधिकारीयों ने मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) श्री पी चौधरी एवं उनकी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है ।

बीएसएल की टीम ने जीता डायरेक्टर पर्सनल (रण नीति) कप

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए), नई दिल्ली द्वारा आयोजित “रण नीति” डायरेक्टर पर्सनल कप बिजनेस सिमुलेशन प्रतियोगिता में लगातार तीन वर्षों तक प्रतिष्ठित कप जीतकर बोकारो स्टील प्लांट ने अपनी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. गेम्स का ग्रैंड फिनाले एमटीआई रांची में आयोजित किया गया. वर्ष 2025 के ग्रैंड फिनाले में बोकारो स्टील प्लांट से उप महाप्रबंधक (एचएसएम) श्री राहुल सिंह, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) श्री राहुल रंजन पांडा और वरीय प्रबंधक (सीटीएस) मो. ओवैस अहमद की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया.

उल्लेखनीय है कि प्लांट-स्तरीय प्रतियोगिता के लेवल -1 में कुल 152 टीमों के बीच कड़े मुकाबले के पश्चात विभिन्न सेल प्लांट इकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे 22 टीम सेमी फाइनल में पहुंचीं तथा उनमें से 12 उत्कृष्ट टीम एमटीआई रांची में आयोजित ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं. विजेताओं को सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री केके सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.

बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर उप महाप्रबंधक (एचएसएम) श्री राहुल सिंह, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) श्री राहुल रंजन पांडा और वरीय प्रबंधक (सीटीएस) मो. ओवैस अहमद की टीम को बधाई दी है.

Related posts

आंतरिक संसाधनों के बदौलत जातीय गणना करने की दिशा में ठोस पहल करे झारखंड की सरकार: विजय शंकर नायक

admin

रक्षाबंधन पर राँची डाक मंडल ने शुरू किया विशेष लिफाफे की बिक्री और पोस्टिंग व्यवस्था

admin

एलएसई के गोलमेज सम्मेलन में पहुंचीं सांसद महुआ माजी, झारखंड के जलवायु प्रयासों को रखा वैश्विक मंच पर

admin

Leave a Comment