
नितेश वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के विभिन्न विभाग लगातार उत्पादन में नए रिकॉर्ड और कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी क्रम में हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) की टीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अक्टूबर 2025 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है।

हॉट स्ट्रिप मिल ने अक्टूबर माह में कुल 3,66,436 टन एचआर कॉइल का उत्पादन किया। इससे पहले, अक्टूबर माह का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड वर्ष 2007 में 3,65,236 टन था। यानी इस बार टीम ने 18 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसे सुरक्षा, गुणवत्ता और दक्षता के उच्च मानकों को बरकरार रखते हुए हासिल किया गया।
इस शानदार प्रदर्शन के पीछे हॉट स्ट्रिप मिल की पूरी टीम की समर्पित मेहनत, बेहतर योजना और सतत निगरानी रही। उत्पादन के हर चरण में टीम ने सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया और गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया। प्रबंधन के सहयोग और तकनीकी कर्मचारियों के नवाचारपूर्ण प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हो सकी।

बीएसएल प्रबंधन ने इस उपलब्धि को संगठन की सामूहिक भावना और उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल एक सांख्यिकीय उपलब्धि नहीं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हॉट स्ट्रिप मिल ने दिखाया है कि जब लक्ष्य स्पष्ट हो और टीम एकजुटता के साथ काम करे, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद हॉट स्ट्रिप मिल अब आगामी महीनों में उत्पादन क्षमता को और बढ़ाने तथा नए मानक स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। विभाग ने पहले से ही एक सुसंगठित कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत परिचालन दक्षता, मेंटेनेंस सिस्टम और उत्पाद गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाएगा।
बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने हॉट स्ट्रिप मिल की पूरी टीम को इस उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में यह टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बोकारो स्टील प्लांट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।
