बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने व्यापारियों एवं प्लॉटधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेड चेंज की प्रक्रिया प्रारंभ की है। यह प्रक्रिया उन प्लॉटधारियों एवं लाइसेंसधारियों के लिए है जो बिना अनुमति जनरल ट्रेड से रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड का संचालन कर रहे थे।

गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व बीएसएल की ओर से उन सभी प्लॉटधारियों को नोटिस निर्गत किया गया था जो बिना अनुमति के रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड चला रहे थे। इसके बाद कई प्लॉटधारियों ने शुल्क जमा कर ट्रेड चेंज का अनुरोध किया है, जबकि कुछ ने सूचना देकर बीएसएल को अवगत कराया कि उन्होंने अपना रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड बंद कर दिया है। ऐसे सभी प्लॉटधारियों की जांच की जा रही है, और सत्यापन के बाद उनके नाम रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड सूची से हटा दिए जाएंगे।
जिन लीजधारियों ने शुल्क के साथ आवश्यक कागजात जमा कर दिए हैं, उनके दस्तावेजों की जांच के उपरांत ट्रेड चेंज की प्रक्रिया पूर्ण कर आदेश पत्र जारी किया जाएगा। वहीं, जिन आवेदकों ने औपचारिकताएं पूरी कर दी थीं, उनके प्लॉटों का आज समिति द्वारा निरीक्षण किया गया। जांचोपरांत उन्हें ट्रेड चेंज की अनुमति प्रदान की जाएगी।
जो लीजधारी नोटिस मिलने के बावजूद अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें पुनः नोटिस जारी किया जा रहा है। यदि इस बार भी अनुपालन नहीं किया गया, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
