SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट, डीडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी कर रहें स्थिति की निगरानी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उपायुक्त विजया जाधव स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी रखें हुए है।

मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड टीम भी राहत – बचाव कार्य में जुटी हुई है।
उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि दो – तीन कर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है।

विज्ञापन

जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन से मामले में रिपोर्ट मांगा है। उन्होंने कर्मियों एवं आमजनों से नहीं घबड़ाने को कहा है,स्थिति नियंत्रण में हैं। हर स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार है। डिप्टी कमांडेंट सीआइएसएफ को सुरक्षा मुल्यांकन का निर्देश दिया गया है। बीएसएल प्लांट के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।

Related posts

सीपीपीएस आरयू के 8वें बैच के इंडक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

admin

देशभक्ति की भावना के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए : तरशेम सिंह

admin

बोकारो : डीपीएस बोकारो में गीत-संगीत व नृत्य-प्रस्तुतियों के साथ बच्चों ने मनाया क्रिसमस उत्सव…

admin

Leave a Comment