SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट, डीडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी कर रहें स्थिति की निगरानी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उपायुक्त विजया जाधव स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी रखें हुए है।

मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड टीम भी राहत – बचाव कार्य में जुटी हुई है।
उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि दो – तीन कर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है।

विज्ञापन

जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन से मामले में रिपोर्ट मांगा है। उन्होंने कर्मियों एवं आमजनों से नहीं घबड़ाने को कहा है,स्थिति नियंत्रण में हैं। हर स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार है। डिप्टी कमांडेंट सीआइएसएफ को सुरक्षा मुल्यांकन का निर्देश दिया गया है। बीएसएल प्लांट के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।

Related posts

14 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोलेगी आजसू

admin

आदमी जितना दूसरों की सहायता करता है उतना ही ईश्वर उसकी मदद के लिए खड़े रहते हैं : श्याम जैन

admin

कसमार : सोनपुरा मुखिया ने किया खेल सामग्री का वितरण

admin

Leave a Comment