SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में ‘डायरेक्टर-इन-चार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स – 2024-25’ के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) द्वारा आयोजित ‘डायरेक्टर-इन-चार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स – 2024-25’ प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन बोकारो निवास में किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बी.के. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रतिबद्धता और टीम भावना की सराहना की।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री सी.आर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री सी.आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजना) श्री अनीश सेनगुप्ता, प्रभारी – बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ. बी.बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एल. दास और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सुश्री नीता बा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने युवा प्रबंधकों को किसी भी संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि वे जटिल परिस्थितियों में नवाचार और कुशल निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने युवाओं को निरंतर सीखते रहने और संगठन की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी और रणनीतिक सोच व व्यावसायिक दक्षताओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता 30 और 31 जनवरी 2025 को बीएसएल के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित की गई थी। विजेता टीम में सुश

Related posts

अग्रोहा धाम में देश के कोने-कोने से आए अग्र रत्नों का हुआ संगम , गंगापुर सिटी के हिंदू रत्न राहुल गोयल हुए सम्मानित

admin

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली भारी जीत प्रधानमंत्री की हार : राजद

admin

बोकारो : दुकान का शटर तोड़कर चोरो ने किया हजारों के संपति पर हाथ साफ

admin

Leave a Comment