झारखण्ड पेटरवार बोकारो

बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने सिचाई कूप का किया शिलान्यास

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत केवट टोला में मनरेगा योजना के तहत सिचाई कूप का बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने विधिवत भूमि पूजनोतसव कर और नारियल फोड़ कर शिलान्यास की । वहीं निहारिका सुकृति ने बताया की सिंचाई के लिए कूप का निर्माण बहुत ही जरुरी था। जिसके लिए ग्राम सभा पारित होने के बाद लाभुक भुनेश्वर महतो पिता जानकी महतो के जमीन पर 15 फिट के बिरसा सिंचाई कूप जिसका राशि 3 लाख 95 हजार की है । वही इस मौके पर वार्ड सदस्य माणिक केवट, जीआरएस तब्बासूम, लाभुक भुनेश्वर महतो, कंचन देवी, मुमताज़ अंसारी, शत्रुघ्न महतो, रितेश सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

बीएसएल ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल उत्पादन का नया रिकॉर्ड, 5764 टन का ऐतिहासिक आंकड़ा

admin

बेरमो से पुराना लगाव है यहां आने पर काफी अपनत्व ऐसा महसूस होता : डीआईजी

admin

बोकारो : 01 फरबरी से 8 फरवरी तक मजदूर जोडो यात्रा का शुभारंभ प्लांट से नगर तक: बि. के.चौधरी

admin

Leave a Comment