झारखण्ड पेटरवार बोकारो

बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने सिचाई कूप का किया शिलान्यास

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत केवट टोला में मनरेगा योजना के तहत सिचाई कूप का बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने विधिवत भूमि पूजनोतसव कर और नारियल फोड़ कर शिलान्यास की । वहीं निहारिका सुकृति ने बताया की सिंचाई के लिए कूप का निर्माण बहुत ही जरुरी था। जिसके लिए ग्राम सभा पारित होने के बाद लाभुक भुनेश्वर महतो पिता जानकी महतो के जमीन पर 15 फिट के बिरसा सिंचाई कूप जिसका राशि 3 लाख 95 हजार की है । वही इस मौके पर वार्ड सदस्य माणिक केवट, जीआरएस तब्बासूम, लाभुक भुनेश्वर महतो, कंचन देवी, मुमताज़ अंसारी, शत्रुघ्न महतो, रितेश सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

बोकारो : एपेक्स अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,लोगो ने बढ-चढकर किया सहयोग

admin

दिल्ली का भी दिल लुट लिया बोकारो के घोड़ा लोक नृत्य

admin

EZC Meeting: अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, ममता, सोरेन पहुंचे, नीतीश नहीं आए

admin

Leave a Comment