झारखण्ड पेटरवार बोकारो

बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने सिचाई कूप का किया शिलान्यास

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत केवट टोला में मनरेगा योजना के तहत सिचाई कूप का बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने विधिवत भूमि पूजनोतसव कर और नारियल फोड़ कर शिलान्यास की । वहीं निहारिका सुकृति ने बताया की सिंचाई के लिए कूप का निर्माण बहुत ही जरुरी था। जिसके लिए ग्राम सभा पारित होने के बाद लाभुक भुनेश्वर महतो पिता जानकी महतो के जमीन पर 15 फिट के बिरसा सिंचाई कूप जिसका राशि 3 लाख 95 हजार की है । वही इस मौके पर वार्ड सदस्य माणिक केवट, जीआरएस तब्बासूम, लाभुक भुनेश्वर महतो, कंचन देवी, मुमताज़ अंसारी, शत्रुघ्न महतो, रितेश सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास, लोगो ने सांसद,विधायक और रमेश सिंह के प्रति जताया आभार

admin

विवेकानन्द विद्या मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन, बच्चों ने फोड़ी दही ‐ हांडी

admin

पेटरवार : दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

admin

Leave a Comment