अपराध झारखण्ड बेरमो बोकारो

बेरमो अनुमंडल में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बोकारो चैंबर ने एसपी से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बोकारो से उनके कार्यालय में मिला। चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बेरमो अनुमंडल में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा की भय के माहौल में व्यापार करना संभव नहीं है। पुलिस प्रशासन व्यापारियों को भय मुक्त माहौल दिलवाए। चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की बोकारो पुलिस त्वरित कार्रवाई करें जिससे व्यवसाईयों का भरोसा पुलिस पर बना रहे। इस अवसर पर चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने ज्ञापन भी पुलिस अधीक्षक को सोंपा। पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने चेंबर की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा पुलिस बेरमो की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। श्री पुज्य प्रकाश ने कहा की बोकारो पुलिस घटित घटनाओं को लेकर गंभीर है और जल्द ही नतीजे व्यवसाईयों को देगी।,
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रदीप सिंह, संजय बैद,मनोज चौधरी, नरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ पारख, जगमोहन सिंह आदि शामिल थे।

Related posts

मुहर्रम के स्वागत मंच में शामिल हुए आदित्य, पगड़ी, तलवार व साफा पहनाकर किया सम्मानित

admin

प्रकांड विद्वान, प्रखर शिक्षाविद और सफल नेतृत्वकर्ता डॉ. करमा उराँव का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति : बंधु तिर्की

admin

समस्त देशवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें,महेश महतो,सहायक विद्युत अभियंतामुगमा एरिया, निरसा

admin

Leave a Comment