झारखण्ड बेरमो बोकारो

बेरमो : फुसरो नप के पीसीसी पथ पर लगा दिया गया गेट

रिपोर्ट : आंनद गिरी

बेरमो (ख़बर आजतक):नगर परिषद फुसरो के पीसीसी पथ पर एबी सिंह पेट्रोल पंप कंपनी के लोगों द्वारा बैंक कॉलोनी के मुहाने पर शनिवार को लोहे का गेट लगा दिया गया। इस संबंध में राजाबेडा बस्ती निवासी गणेश रजक की पत्नी मुन्नी देवी ने कहा कि बैंक कॉलोनी के बीच मेरा रैयती जमीन है जहां मैं चाहरदीवारी निर्माण का काम कर रही हूं। मेरा निर्माण कार्य बाधित करने के लिए एबी सिंह पेट्रोल पंप के मैनेजर आरडी सिंह के आवास के पास शाम को लोहे का गेट लगा दिया गया जो सरकारी सड़क का अतिक्रमण है। मुन्नी देवी ने बेरमो एसडीओ सह फुसरो नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार और बोकारो उपायुक्त से यहां लगाए गए गेट हटवाने की अपील की है। मुन्नी देवी ने कहा कि आज तक यहां कभी गेट नहीं लगा लेकिन आज जब मैं अपने रैयती जमीन का नापी कराकर चहारदीवारी निर्माण करा रही हूं तो मुझे गरीब दलित महिला समझकर तंग करने के लिए गेट लगाया गया है। ताकि मैं यह जमीन छोड़ दूं जिस पर उनका स्वत: कब्जा हो जाय। उन्होंने यह भी कहा कि आरडी सिंह द्वारा अब एबी सिंह एंड कंपनी के मालिक स्व. विजय नारायण सिंह के नाम पर मेरे पूर्वज का सीएनटी एक्ट की जमीन खरीदी का डीड दिखा रहे हैं फिर भी मैंने उस जमीन से अलग खाली जमीन पर चारदीवारी निर्माण मात्र 8 डिसमिल में कर रही हूं।

Related posts

लापुंग में पुलिस-आदिवासी झड़प पर विजय शंकर नायक की तीखी प्रतिक्रिया, संवेदनशील मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक” – आदिवासी जनाधिकार मंच

admin

दीपक प्रकाश द्वारा सूर्या हांसदा हत्याकांड की जाँच की माँग पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

admin

सरला बिरला में 9वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन योग आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ने की क्रिया: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

Leave a Comment