झारखण्ड बेरमो बोकारो

बेरमो : फुसरो नप के पीसीसी पथ पर लगा दिया गया गेट

रिपोर्ट : आंनद गिरी

बेरमो (ख़बर आजतक):नगर परिषद फुसरो के पीसीसी पथ पर एबी सिंह पेट्रोल पंप कंपनी के लोगों द्वारा बैंक कॉलोनी के मुहाने पर शनिवार को लोहे का गेट लगा दिया गया। इस संबंध में राजाबेडा बस्ती निवासी गणेश रजक की पत्नी मुन्नी देवी ने कहा कि बैंक कॉलोनी के बीच मेरा रैयती जमीन है जहां मैं चाहरदीवारी निर्माण का काम कर रही हूं। मेरा निर्माण कार्य बाधित करने के लिए एबी सिंह पेट्रोल पंप के मैनेजर आरडी सिंह के आवास के पास शाम को लोहे का गेट लगा दिया गया जो सरकारी सड़क का अतिक्रमण है। मुन्नी देवी ने बेरमो एसडीओ सह फुसरो नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार और बोकारो उपायुक्त से यहां लगाए गए गेट हटवाने की अपील की है। मुन्नी देवी ने कहा कि आज तक यहां कभी गेट नहीं लगा लेकिन आज जब मैं अपने रैयती जमीन का नापी कराकर चहारदीवारी निर्माण करा रही हूं तो मुझे गरीब दलित महिला समझकर तंग करने के लिए गेट लगाया गया है। ताकि मैं यह जमीन छोड़ दूं जिस पर उनका स्वत: कब्जा हो जाय। उन्होंने यह भी कहा कि आरडी सिंह द्वारा अब एबी सिंह एंड कंपनी के मालिक स्व. विजय नारायण सिंह के नाम पर मेरे पूर्वज का सीएनटी एक्ट की जमीन खरीदी का डीड दिखा रहे हैं फिर भी मैंने उस जमीन से अलग खाली जमीन पर चारदीवारी निर्माण मात्र 8 डिसमिल में कर रही हूं।

Related posts

महिला उद्यमी इकाई का प्रतिस्थापन 2 जून को चैंबर भवन में

admin

महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है मोदी सरकार: आरती कुजूर

admin

पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के लिए

admin

Leave a Comment