झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बैज-अलंकरण के साथ डीपीएस बोकारो में नए छात्र-परिषद ने संभाली जिम्मेदारी

नैतिक मूल्यों के साथ स्वयं को संयमित रखने वाला ही सच्चा नेतृत्वकर्ता : चास एसडीओ गुप्ता

कन्हैया ने हेड बॉय, तो ऋद्धिमा व अनन्या ने ली हेड गर्ल की शपथ

बोकारो (ख़बर आजतक) : ‘बदलते तकनीकी दौर में कई तरह की नई चुनौतियां हैं, लेकिन इन चुनौतियों के साथ-साथ आने वाले समय में नए अवसर भी मिलेंगे। चुनौतियों पर विजय और उन अवसरों का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल का विकास एवं इसमें निरंतरता बनाए रखना आवश्यक है। आपका नेतृत्व समाज व राष्ट्र के हित में हो, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि नैतिक मूल्यों के साथ आप अपना संयम व भावनात्मक नियंत्रण बनाए रखें। एक सच्चे नेतृत्वकर्ता की यही सबसे बड़ी निशानी है।’ उक्त बातें चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता (आईएएस) ने कहीं। गुरुवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित नवगठित छात्र परिषद (सत्र 2024-25) के प्रतिस्थापन समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। पुराने छात्र परिषद सदस्यों को शुभकामनाएं एवं नए सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने समर्पण व निष्ठा के साथ अपनी जवाबदेही को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। बतौर एसडीओ अपने कार्यानुभव साझा करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतरी के लिए रचनात्मकता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखने का संदेश दिया।

इसके पूर्व, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों का विकास करना छात्र परिषद का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि अलंकरण समारोह नेतृत्व- उत्सव मनाने का एक अवसर है। डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों का समग्र विकास करते हुए उन्हें एक नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करते हुए समृद्ध राष्ट्र-निर्माण की दिशा में सतत अग्रसर है। नव-चयनित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने टीम वर्क को बढ़ावा देना, अपने सभी प्रयासों में ईमानदारी, जिम्मेदारी, विनम्रता और सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक बताया।

कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का पौधा भेंटकर स्वागत किया। स्वागत गान सुंदर बेला स्वागत गीत… एवं विद्यालय गीत आया है नया सवेरा…. के पश्चात छात्राओं ने अमिताभ बच्चन की काव्य-प्रस्तुति तुम मुझको कबतक रोकोगे पर आकर्षक समूह-नृत्य के जरिए चुनौतियों पर विजय और हौसलों की सीख दी।

Facebook page : https://www.facebook.com/share/EnVLJhpWVC97psER/?mibextid=qi2Omg

नवगठित छात्र-परिषद में कक्षा 12 के विद्यार्थी कन्हैया भारद्वाज ने हेड बॉय, तो ऋद्धिमा कौशल व अनन्या राज ने हेड गर्ल की शपथ ली। वहीं, 11वीं कक्षा के ज्ञान प्रकाश वाइस हेड बॉय, मानसी पांडेय एवं एधा सिंह वाइस हेड गर्ल, 12वीं कक्षा के प्रसून पंकज लिटररी सेक्रेटरी (साहित्यिक सचिव), मोहित कुमार एवं शिवांगी मिश्रा (कक्षा 11) उप साहित्यिक सचिव, आयुष कुमार जायसवाल (कक्षा 12) कल्चरल सेक्रेटरी (सांस्कृतिक सचिव), रोशनी सिंह (कक्षा 11) उप सांस्कृतिक सचिव एवं कक्षा 12 के सिद्धांत त्रिपाठी खेल सचिव बनाए गए। शीतल राजपूत (कक्षा 11) ने उप खेल सचिव पद की शपथ ली। इसके अलावा, विद्यालय के प्रत्येक सदन में कैप्टन एवं वाइस कैप्टन सहित चार प्रिफेक्ट चयनित किए गए। गंगा हाउस में कक्षा 11 की हर्षिता प्रणीत एवं तनिष्क यश, जमुना में इशानी सिंह (कक्षा 12) व इस्तुति वर्मा (कक्षा 11), रावी हाउस में 12वीं के विल्सन कृष्णा कार्तिक एवं 11वीं के अनुनव सागर, चेनाब हाउस में 11वीं की अर्पिता आर्या व 10वीं की मीनाक्षी तनु, सतलज में 11वीं के रुद्र प्रताप सिंह एवं 10वीं की अव्वण्या पाहवा तथा झेलम हाउस में कक्षा 11 से ऋषित शॉ एवं अनुश्री त्रिपाठी क्रमशः कैप्टन एवं वाइस कैप्टन चयनित किए गए।

मुख्य अतिथि ने पुराने छात्र परिषद के सदस्यों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किए तथा मार्च पास्ट कर मंच तक पहुंचे नए छात्र परिषद सदस्यों को सैश एवं बैज बनाकर अलंकृत किया। सभी नवचयनित छात्र परिषद सदस्यों ने निष्ठा एवं ईमानदारी की शपथ ली। इस क्रम में प्राचार्य डा. गंगवार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Related posts

रेल कर्मचारियों का ईसीआरकेयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन

Nitesh Verma

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, बुनकरों को किया सम्मानित

Nitesh Verma

“प्रधानमंत्री ने किया ओसप सहित 85 हजार करोड़ की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास”

Nitesh Verma

Leave a Comment