बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट द्वारा रविवार 4 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले “हैप्पी स्ट्रीट” कार्यक्रम को बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में बोकारो स्टील लिमिटेड के संचार प्रमुख मनी कांत धान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम आमतौर पर सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाता है, लेकिन इन दिनों तापमान काफी नीचे चला गया है। अत्यधिक ठंड में लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह जोखिम भरा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया है।
बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलते ही शहरवासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली, हालांकि अधिकांश लोगों ने इसे जनहित में लिया गया सही निर्णय बताया.
