SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो इस्पात संयंत्र में साप्ताहिक सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात संयंत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर साप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मुख्य रूप से एसएमएस न्यू विभाग में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अभियान के दौरान हाउसकीपिंग रोड सेफ्टी निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा पर स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन सभी कार्यक्रमों में एसएमएस न्यू के कुल 80 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार पाने वालों में प्रमुख रूप से विजय गिरी, सौरव मुखर्जी, करुणेश जायसवाल, एम. परवेज, पी.के. सिंह, मितेश कर्ण, राकेश कुमार पाल, विजय कुमार दुबे, मुन्ना भारती, संध्या महतो एवं सुनीता देवी शामिल हैं।
सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित सेफ्टी समापन कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (ED) अरुण कुमार दत्त, सीजीएम सेफ्टी विपिन कृष्णा सरतापें, सीजीएम एसएमएस न्यू पी. वेणुगोपाल राव, जीएम/इंचार्ज वी.सी. रेड्डी, जीएम एम.के. दिवाकर, बी.के. दुबे, राहुल तिवारी, अशोक मुंडू, जीएम सेफ्टी ए.के. अग्रवाल, जीएम इलेक्ट्रिकल जितेंद्र कुमार सहित एसएमएस न्यू एवं एसएमएस-1 के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीजीएमटीए एवं सीजीएम एसएमएस-1 द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह में सक्रिय सहभागिता के लिए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा सुरक्षित तरीके से कार्य करने का संदेश दिया गया। इसके पश्चात सीजीएम सेफ्टी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को सरल एवं व्यावहारिक ढंग से समझाया।
अंत में बीएसएल के कार्यकारी निदेशक अरुण कुमार दत्त ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया और सुरक्षा को कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

Related posts

प्रो गोपाल पाठक बनाए गए विश्वविद्यालय के नए डायरेक्टर जनरल

admin

आसनसोल मंडल में स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया

admin

गोमिया : सफल होने के लिए माता-पिता व गुरु का आशीर्वाद ज़रूरी : अनुराधा सरस्वती

admin

Leave a Comment