अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो उपायुक्त नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप नंबर बनाने पर एफआईआर दर्ज

बोकारो (ख़बर आजतक) : जिला प्रशासन ने उपायुक्त अजय नाथ झा के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप नंबर के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में बी.एस.सिटी थाना (कांड संख्या 197/08.09.25) और चास थाना (कांड संख्या 127/06.09.25) में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। दर्ज मामलों में आरोप है कि फर्जी अकाउंट और नंबर के जरिए लोगों को ठगने व भ्रमित करने की कोशिश की जा रही थी।
प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस जांच में जुट गई है।

जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल एवं सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट्स से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल या पुलिस को दें।

Related posts

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल: बाबूलाल मरांडी

admin

किशोर मंत्री ने अपने 21 प्रत्याशियों संग बैठक आयोजित कर माँगा समर्थन

admin

केंद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में डॉ आशा लकड़ा व संजय सेठ को करमा महोत्सव में शामिल होने हेतू किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment