बोकारो (ख़बर आजतक): एसजीएफआई राजकीय खुली चयन प्रतियोगिता जो खेलो झारखंड के अंतर्गत खेल गांव रांची में 26 से लेकर 28 सितंबर तक एसजीएफआई और झारखंड सरकार द्वारा आयोजित की गई जिसमें एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो से जूडो और बास्केटबॉल में बच्चों ने हिस्सा लिया इस एसजीएफआई खुली चयन प्रतियोगिता में जूडो से 17 और बास्केटबॉल से दो बच्चों का सिलेक्शन झारखंड एसजीएफआई द्वारा किया गया यह बच्चे एसजीएफआई के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड से प्रतिनिधित्व करेंगे जिनके नाम है
जूडो के अंडर 14 बालिका वर्ग प्रियदर्शनी सिंह 43 kg, स्पर्श राज 55kg, अनन्या कुमारी 59kg,
बालक वर्ग में
सत्यम केसरी 30kg,सहवाज 45kg, सिद्धार्थ सिंह 50kg, अर्पित टोप्पो 60kg, रित्विक वर्मा 73kg
अंडर 17 बालक वर्ग में
अर्जन खान 45kg, शशांक शौर्य 50 kg, राजवीर सिंह 55kg, जयंत कुमार 60kg, ऋषिकांत कुमार 73kg,
बालिका वर्ग में
आयुषी सिंह 44kg,
अंडर 19 बालिका वर्ग में
अदिति सिंह 52kg, साक्षी श्रीवास्तव 56kg,
बालक वर्ग में
आयुष राज पाठक 60kg,
बास्केटबॉल अंडर 17 बालक वर्ग में
निखिल राज
अंडर-19 वर्ग में
आकाश कुमार सिंह
बच्चों के इस स्वर्णिम सफलता में स्कूल के प्राचार्य श्री रेजी सी वर्गिस ने बच्चों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे जितना मेहनत करेंगे उतना उनका परिणाम निकलकर सामने आएगा वही स्कूल के उप प्राचार्य श्रीमती राखी बनर्जी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की वही स्कूल के वरिष्ठ खेल शिक्षकों में श्री ओमप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी तथा अन्य खेल प्रशिक्षकों में वंदना कुमारी,राजीव कुमार सिंह, सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की