झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो की बेटी बारूनी अग्रवाल ने रचा इतिहास, 97.8% अंकों के साथ झारखंड में दूसरा स्थान

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के चास की रहने वाली और डीपीएस बोकारो की छात्रा बारूनी अग्रवाल ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (कॉमर्स स्ट्रीम) में 97.8% अंक प्राप्त कर झारखंड राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता न केवल उनके माता-पिता, बल्कि स्कूल, कोचिंग संस्थान क्रिएटिव क्लासेस और पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

बारूनी के पिता व्यवसायी हैं और माता एक कुशल गृहिणी हैं। उन्होंने न सिर्फ घर की जिम्मेदारी निभाई बल्कि बारूनी की पढ़ाई में भी पूरी तरह साथ दिया। बारूनी बताती हैं कि उनके माता-पिता, बड़े भाई और क्रिएटिव क्लासेस के शिक्षकों का सहयोग उनकी सफलता में अहम रहा।

उनका सफलता मंत्र हर छात्र के लिए प्रेरणादायक है:
“रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ोगे, तो एग्जाम के टाइम दिमाग नहीं फटेगा!”
उनका मानना है कि कांसिस्टेंसी ही किसी भी टॉपर की असली पहचान होती है। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, समर्पण, और समय प्रबंधन की आदत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

बारूनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके स्कूल और कोचिंग संस्थान ने बधाइयाँ दी हैं। जिलेभर में इस उपलब्धि की चर्चा है और लोग उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

बारूनी अब उच्च शिक्षा में भी उत्कृष्टता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही हैं। उनकी यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जिले की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है।

Related posts

डीपीएस बोकारो ने वोटरों के स्वागत में बिछाए रेड कारपेट, आकर्षक बनी अनूठी साज-सज्जा

admin

रांची : उत्सव के माहौल में परीक्षा लिखे बच्चे : संजय सेठ

admin

सूर्या फाउंडेशन द्वारा सूर्या भारती नामक पुस्तक का किया गया प्रकाशन

admin

Leave a Comment