झारखण्ड बोकारो

बोकारो के युवा नेता, पूर्व यूथ इंटक अध्यक्ष रवि चौबे ने राजनीति को कहा अलविदा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो की युवा समाजसेवी स्वच्छ छवि के युवा नेता ने राजनीति और समाज सेवा की क्षेत्र से अपने आप को अलग करने का निर्णय लेते हुए राजनीति को अलविदा कह दिया

हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीदने के बाद वर्तमान में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के झारखंड के सबसे बहुत चर्चित कद्दावर युवा नेता रवि चौबे ने राजनीति को अलविदा कहने का निर्णय लिया
बता दे रवि चौबे की छवि समाज में एक अच्छे समाजसेवी के तौर पर जानी जाती रही हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में और खासतौर से महामारी covid के समय इन्होंने झारखण्ड के विभिन्न जिलों में निःस्वार्थ होकर सेवा और मदद की थी।


राजनीतिक परिवार की पृष्ठभूमि से आने वाले का अचानक राजनीति को इस उम्र में अलविदा कह देना बहुत बड़ी सोच का विषय है।
रवि चौबे ने कहा कि जनता जनार्दन और भाई बहनों के अभिभावकों के प्यार और आशीर्वाद के बाद दौलत मुझे जो भी मिला वह बहुत है।
ना सिर्फ राजनीति बल्कि ट्रेड यूनियन और समाज सेवा से भी वो अपने आप को व्यक्तिगत कारण से अलग कर रहे हैं, जिसका मलाल उन्हें जीवन भर रहेगा। और आगे भविष्य में वह किसी भी राजनीतिक दल के हिस्सा नहीं बनेंगे l
उन्होंने अपने सभी अनुभवी साथियों को, सभी अभिभावक और अनुज साथियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके साथ कदम से कदम मिलाकर, उन पर विश्वास जाता कर उनके साथ चलते रहे और उन्हे सुन्दर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related posts

सीसीएल कई कॉर्पोरेट अवार्ड्स से सम्मानित

admin

18 फरवरी को मोराबादी में कुड़मी/कुरमी समाज को आठवी अनुसूची में शामिल करने को लेकर हूँकार महारैली का आयोजन

admin

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

Leave a Comment