झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

बोकारो के वरिष्ठ नेता कुमार रवि चौबे घरेलू कामगार विधेयक समिति में नियुक्त

बोकारो (खबरआजतक) : जिले के वरिष्ठ नेता कुमार रवि चौबे को झारखंड सरकार द्वारा घरेलू कामगार विधेयक 2025 के लिए गठित समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति राज्य के माननीय श्रम मंत्री, श्रम विभाग, श्रम आयुक्त एवं अन्य शुभचिंतकों के समर्थन और सहयोग से हुई है। इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए चुने जाने पर श्री चौबे ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है।

उन्होंने कहा कि वे घरेलू कामगारों के अधिकारों की सुरक्षा, कल्याण और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए समिति के माध्यम से गंभीरता से कार्य करेंगे। श्री रवि ने कहा कि यह नियुक्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि बोकारो जिले के लिए भी सम्मान की बात है। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

Related posts

एसबीयू और एनआईटी के बीच एमओयू, होगा शोध परामर्श व शैक्षणिक आदान-प्रदान

admin

एसबीयू में “ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजीज” विषयक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

admin

विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार को दी खुली चुनौती, कहा- वर्तमान सरकार में सिर्फ लूट की छूट

admin

Leave a Comment