कसमार झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो : चास में हनुमत महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : श्री रामदूत भगवान हनुमान मंदिर की द्वितीय वार्षिकोत्सव चास बोकारो में धूमधाम से प्रारंभ की गई. इस दौरान रविवार सुबह चास चेकपोस्ट से लेकर चिन्मय मिशन भोजपुर कॉलोनी तक श्री राम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. चिन्मय मिशन चास के आवासीय आचार्य स्वामी राघवानंद जी के मार्गदर्शन में 1001 कलशों के साथ चास गरगा मंदिर से चिन्मय मिशन भोजपुर कॉलोनी चास तक कलश यात्रा निकाली गई.

जिसमें चास बोकारो की 1001 माताओं, बहनों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया. मालूम हो कि 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आठ दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक संध्या 6 बजे से 8 बजे तक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस ज्ञान यज्ञ को पूज्य ब्रह्मचारी दिवाकर चैतन्य, चिन्मय मिशन कोलकाता, संगीतमय स्वरूप में भक्तों को मधुर वाणी से प्रवचन देंगे. साथ ही 22 से 24 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से हवन पूजन, 27 को रामलला की शोभायात्रा एवं 28 को भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान स्वामी राघवानंद जी ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में आकर भक्ति सागर में डुबकी लगाकर अपने जीवन को सार्थकता की और अनुशासन के साथ आगे बढ़ाएं. इस यात्रा को स्वामी राघवानंद जी, सुनील कुमार तिवारी, ब्रज भूषण त्रिपाठी, सुरेंद्र मिश्रा, संदीप तिवारी, रामनाथ मिश्रा, ईश्वर दत्त त्रिवेदी, विनय कुमार मिश्रा, विष्णु कुमार मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा, देवेश त्रिपाठी, संजीव सिंह, मंतोष कुमार, पंकज कुमार सिंह, ध्रुव सिंह, रणविजय ओझा, मिथलेश सिंह सहित चिन्मय युवा केन्द्र के सैकड़ों सदस्य कलश यात्रा में शामिल थे.

फोटो – चास में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.

Related posts

गोपाल पाठक ने जी ‐ 20 इंटरफेथ समिट में राष्ट्रीय शिक्षा 2020 पर दिया व्याख्यान

admin

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

admin

NUSRL में बीए एलएलबी और एलएलएम के नवीन छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment