डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागार में शिक्षक दिवस गुरु उत्सव बहुत ही श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया गया । आज के दिन शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए कई शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीजीएम. कुंदन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती, आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन. मल्लिक एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने गुरू उत्सव मे विशेष तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिक्षकों का हौसला एवं मान बढ़ाया । साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया।शिक्षकों के द्वारा आयोजित गुरु उत्सव कार्यक्रम पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें गोपाल चंद्र मुंशी एवं टीम द्वारा स्वागत गीत, दीप्ति पारिख एवं टीम द्वारा अंग्रेजी गीत, डाॅली झा , राॅली प्रियदर्शी, सुष्मा एवं निशा द्वारा नाटक, प्रिया राजीव , नेहा सिंहा ,तवस्रन , प्रतिभा , श्रेया , श्वाती , कंचन एवं कल्याणी द्वारा समूह नृत्य, सुब्रत गुप्ता एवं टीम द्वारा समूह गीत, सोनी कुमार , रेणु शाह , निशा शर्मा , रिमा सिंह , श्रुती रंजन, रूपाली श्रीवास्तव एवं सुनिता कुमारी ने कृष्ण लीला पर शानदार नृत्य किया। संजीव सिंह, सुप्रिया चैधरी रजनीश चैधरी , रण विजय ओझा, प्रांजल सेकिया , नितेश , प्रवीण ,रवी शंकर, अंजनी , रागिनी, श्रेया गुप्ता द्वारा आयोजित नाटक टीमवर्क ने सभी को हर्षोल्लास के साथ ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया । स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों के दायित्व की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है । यह अतुलनीय कार्य करते हैं , शिक्षक पूरे समाज की संरचना करते हैं उनके कार्य के बिना एक सकारात्मक एवं उर्जावान समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है । संगीत विभाग के शिक्षकों द्वारा सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया गया । मुख्य अतिथी मुख्य महाप्रबंधक , नगर सेवाए कुंदन कुमार, श्रीमती आरती, आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन. मल्लिक एवं प्राचार्य सूरज शर्मा, ने सत्र 2022-2023 के लिए चिन्मय विद्यालय प्रबंधन द्वारा सर्वश्रेष्ठ एवं विशेष योगदान किए गए शिक्षकगण एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य समन्वयक नरमेन्द्र कुमार, गोपाल चंद्र मुंशी , विकाश परिधारीया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोनाली गुप्ता एवं सुप्रिया चैधरी ने सफलतापूर्वक किया।