झारखण्ड बोकारो

बोकारो चैंबर आफ कोमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने सांसद व बीएसएल के प्रभारी निदेशक से की मुलाक़ात

बोकारो : बोकारो चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल वीरेंद्र कुमार तिवारी प्रभारी निदेशक बोकारो इस्पात संयंत्र एवं सांसद ढुलू महतो सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मनोज चौधरी महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने भाग लिया। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने प्रभारी निदेशक बीके तिवारी से मांग किया की बोकारो इस्पात संयंत्र के पीएलसी मीटिंग हेतु चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए जिससे बोकारो इस्पात संयंत्र एवं उद्यमियों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा। बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

बियाडा की इकाइयां उचित विकल्प बस्तुए बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बोकारो इस्पात को बेचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अनुरोध है बीएसएल एक अधिकारी को नियुक्त करें जो बियाडा इकाइयों के आवेदन स्वीकार करें और इन वस्तुओं के आपूर्ति के लिए उनका मूल्यांकन करें । आयात विकल्प वस्तुओं के लिए बियाडा इकाइयों को ट्रायल आर्डर दिए जाएं। यदि सफल होते हैं तो आगे और ऑर्डर आबंटीत किए जाएं ताकि स्थानीय भी निर्माण को प्रोत्साहन मिल सके। पूर्व में 70% आर्डर इकाइयों को L1 मूल्य पर और 30% अन्य L1 इकाइयों को आवंटित किए जाते थे अब इसे बदलकर एमएससी नीति लागू कर दी गई है। जिससे इकाइयों को मिलने वाले विशेष लाभ समाप्त हो गए हैं अनुरोध है कि पिछली नीति को बहाल किया जाए ताकि बियाडा की इकाइयों को उचित अवसर मिल सके। रिफैक्टरीज इकाई बड़े संकट के दौर से गुजर रहे हैं। फिर भी भारी निवेश के द्वारा नवीनतम तकनीक और मशीनों का अपडेट कर रहे हैं बोकारो इस्पात संयंत्र के द्वारा ऐसे यूनिटी को ट्रायल ऑर्डर देकर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए संतोषजनक पाए जाने पर संचित मात्रा में कार्यदेश दिया जाना चाहिए। इन कदमों से बायदा उद्योग मजबूत होंगे स्थानीय वीर निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और मेक इन इंडिया पहला को सशक्त किया जा सकेगा। माननीय सांसद श्री ढुल्लू महतो ने डायरेक्टर इंचार्ज से कहा कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का विलंब निराकरण किया जाना चाहिए। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा की बोकारो इस्पात नगर के शहरी क्षेत्र एवम सिटी सेंटर में स्थित वाणिज्यिक सह आवासीय भूखंड के लीज नवीकरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का पालन किया जाना चाहिए। बोकारो इस्पात नगर के हृदय स्थली सिटी सेंटर में बिजली आपूर्ति अत्यंत देनी हो गई है। सिटी सेंटर कि सीवरेज लाइन पूरी तरह ध्वस्त हो गई है इनका निर्माण नए सिरे से किया जाना चाहिए।जिस कारण उद्योग एवं व्यापार तथा आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।पेयजल आपूर्ति दिन में दो बार किया जाना चाहिए। इस्पात प्रबंधन द्वारा बोकारो इस्पात के शहरी एवं सिटी सेंटर में आवंटित व्यवसायिक आवासीय भूखंड में अनेक ट्रेड प्रतिबंधित है आज के इस वैश्विक दौर में किसी भी व्यवसाय को प्रतिबंधित करना शहर के विकास के लिए बाधक है। प्रतिनिधि ट्रेड के परमिशन के रूप में अत्यधिक भारी राशि की मांग की जा रही है ।जो सर्वथा अनुचित है इसे अभिलंब हटाया जाना चाहिए। प्रभारी निदेशक श्री बीके तिवारी जी के द्वारा सभी मुद्दों पर गंभीर रूप से चर्चा के उपरांत एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात कही जो इस संबंध में शहर के व्यवसाययों की समस्याओं के संबंध में विचार करेगा उचित निर्णय लेगा।

Related posts

“प्रतियोगी परीक्षा विधेयक काले कानून की तरह, राज्य सरकार इसे अविलंब वापस ले”: अभाविप

admin

बोकारो के युवा नेता, पूर्व यूथ इंटक अध्यक्ष रवि चौबे ने राजनीति को कहा अलविदा

admin

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का तम्बाकू पदार्थ बेचना या बेचवाना कानूनन अपराध है : मो. असलम

admin

Leave a Comment