झारखण्ड बोकारो

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक में यातायात, पार्किंग और सड़क सुधार पर जोर

बोकारो : बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक महत्वपूर्ण बैठक अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, चास में प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बोकारो शहरी क्षेत्र एवं चास नगर निगम क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की गई और कई सुझाव प्रस्तुत किए गए।

अध्यक्ष मनोज चौधरी ने दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए चास चेक पोस्ट से बाईपास रोड होकर जोधाडीह मोड़ और आईटीआई मोड़ तक यातायात को सुचारू बनाने की मांग की। उन्होंने जोधाडीह मोड़ पर लगने वाले लगातार जाम के शीघ्र समाधान की भी अपील की।

संरक्षक संजय बैद ने चास बाजार में पार्किंग स्थल चिन्हित करने और चास बस पड़ाव को विकसित कर बस संचालन वहीं से करने की आवश्यकता बताई। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने रिंग बस सेवा प्रारंभ करने, सब्जी बाजार को चिन्हित स्थान पर स्थानांतरित करने और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की बात कही।

बैठक में ट्रैफिक सिग्नल, पार्किंग सिस्टम, सीसीटीवी और डिजिटल टिकटिंग प्रणाली लागू करने की मांग भी उठी। इसके अलावा चास क्षेत्र में गैर-मजरूआ खास जमीन का दाखिल-खारिज शीघ्र शुरू करने, आईटीआई मोड़ से बंगाल बॉर्डर तक फोरलेन सड़क निर्माण और जोधाडीह-महुदा फोरलेन में गड्ढों की मरम्मत की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा ने सभी मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने और कई मामलों में तत्काल आदेश जारी करने की घोषणा की। बैठक में सदर चास सीडीपीओ, डीटीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एनएचएआई, ड्रग इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

सीएसआर की पहल से छात्र ‐ छात्राओं को विद्यालय आने जाने की समस्याओं से मिलेगी निजात: सीता राम लोमरोर

admin

करम पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय

admin

बोकारो में भीषण गर्मी से बेहाल स्कूली बच्चे, अभिभावकों ने की स्कूल बंद करने की मांग

admin

Leave a Comment