खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिला खो-खो टीम गुमला रवाना

बोकारो: बोकारो जिला खो-खो टीम गुमला में होने वाली सीनियर राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरूवार को रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 14 से 16 जुलाई तक आयोजित होगी। इस दौरान खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए बालीडीह बियाडा उद्यमी अजय कुमार व अमरनाथ झा ने सभी खिलाड़ियों को जर्सी सेट और मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाओं के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन से विदाई दी। इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई से उनका मनोबल बढ़ता है। मुझे उम्मीद है कि बोकारो जिला खो-खो टीम चैंपियन बनकर लौटेगी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले से 15-15 लड़के व लड़कियों का चयन किया गया है। खिलाड़ी दल के साथ में प्रतिनिधित्व एसोसिएशन के अनिल प्रसाद, संजय रजक, सुरेश सोरेन, आनंद कुमार, टीम प्रशिक्षक विकास कुमार एवं टीम प्रबंधक श्वेता कुमारी सहित अन्य शामिल है। खिलाड़ियों में पुरूष वर्ग में प्रेमानंद, आकाश, अशोक, निखिल, हर्ष, विशाल, आकाश जूनियर, अभिषेक, बिट्टू, राहुल, आयुष, सुमित, तनवीर, विक्रम, ओम पाठक, एवं महिला वर्ग में अंकिता, अंजलि, पूजा, गीता, राधिका, अंजली 2, सोनम, प्रिया, संगीता, जूली, स्वाति, मुस्कान, दीप्ति अन्नु शामिल है।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो में उत्साहपूर्वक हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

admin

धनबाद : तालाब में मिला महिला का कटा हुआ सिर, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

admin

150 युवाओं ने थामा झारखंड बिरसा सेना का दामन, पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

admin

Leave a Comment