झारखण्ड बोकारो

बोकारो : झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की जिला के पदाधिकारियों के साथ की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): समिति की सभापति सबिता महतो की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने आज जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए कार्याें की जानकारी ली। बोकारो परिसदन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए इस संबंध में प्रतिवेदन झारखंड विधान सभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजने का निर्देश दिया।
मौके पर पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सुनीता चौधरी,सदस्य जिग्गा सुसाशरण होरो, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, डीपीएलआर मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह शामिल हुए। समिति की सभापति सबिता महतो ने जिला के खनन एवं भूतत्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण एवं प्रदूषण विभाग, उधोग विभाग सहित विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जिले में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गए लधु खनन के कार्य में लगे संचालकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समिति ने जिला उद्योग पदाधिकारी को जिले में संचालित कल-कारखानों की जांच कर कारखानों से निकले कचड़े व प्रदूषित पानी का निपटारे के लिए संचालकों द्वारा क्या व्यवस्था की गई हैं, इसका रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो में सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज़

admin

राजेश कच्छप ने किया मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर का शुभारंभ

admin

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

Leave a Comment