अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : टेलर चोरी के आरोप में चास थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : बिजय आनंद

चास (ख़बर आजतक): टेलर चोरी करने के आरोप में चास थाना पुलिस ने टेलर सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार यादव बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने बोकारो के पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र से टेलर के साथ किया गिरफ्तार। बोकारो जिले के चास के रामनगर कॉलोनी के रहने वाले बिपिन यादव ने बीते शाम को चास थाने में अपने टेलर के चोरी होने लिखित शिकायत की इसके बाद पुलिस में टेलर में लगे जीपीएस के आधार पर टेलर का पीछा करते हुए आरोपी राकेश कुमार यादव को पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र से टेलर के साथ गिरफ्तार किया। चास थाना पुलिस ने जीपीएस की मदद से 24 घंटे से कम समय में ही टेलर चोरी का उद्भेदन कर लिया और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।

Related posts

तीन ताल की लयकारी और भजनों के भक्ति-भाव से बाल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

admin

सडक सुरक्षा सप्ताह : वाहन चालकों को दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

admin

धनबाद नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

admin

Leave a Comment