अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : टेलर चोरी के आरोप में चास थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : बिजय आनंद

चास (ख़बर आजतक): टेलर चोरी करने के आरोप में चास थाना पुलिस ने टेलर सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार यादव बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने बोकारो के पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र से टेलर के साथ किया गिरफ्तार। बोकारो जिले के चास के रामनगर कॉलोनी के रहने वाले बिपिन यादव ने बीते शाम को चास थाने में अपने टेलर के चोरी होने लिखित शिकायत की इसके बाद पुलिस में टेलर में लगे जीपीएस के आधार पर टेलर का पीछा करते हुए आरोपी राकेश कुमार यादव को पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र से टेलर के साथ गिरफ्तार किया। चास थाना पुलिस ने जीपीएस की मदद से 24 घंटे से कम समय में ही टेलर चोरी का उद्भेदन कर लिया और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।

Related posts

BSL प्लांट में ठेका मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े मजदूर

admin

एमडीएलएम हॉस्पिटल में वृद्ध महिलाओं के बीच साड़ी वितरण सह गरबा का आयोजन 18 को

admin

61 से ज्यादा मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई, ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का किया निष्पादन

admin

Leave a Comment