बोकारो

बोकारो : ठंड के कारण आठ जनवरी तक कक्षा एक से पांच के शैक्षणिक कार्य रहेंगे बंद

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : वर्तमान में अत्यधिक ठंड एवं भीषण शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कक्षा एक से पांच तक के शैक्षणिक कार्यों को आगामी 08 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। उपायुक्त ने अत्यधिक ठंड एवं भीषण शीतलहरी को देखते हुए जिले के प्रारंभिक स्तर के सभी सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) /निजी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक शैक्षणिक कार्य 08 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा है कि शीतलहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए कक्षा एक से पांच तक के शैक्षणिक कार्य को बंद करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद (09 जनवरी से) कक्षाएं पूर्ववत संचालित होगी। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा – निर्देश दे दिया गया है।
इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे एवं ऑनलाईन डाटा इंट्री करेंगे गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा के आलोक में कक्षा एक से पांच के बच्चों को इस अवधि में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) उपलब्ध कराया जाएगा।

Related posts

गोमिया : स्वागत सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

admin

बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न, संगठन सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता पर जोर

admin

ठगी के तीन आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया

admin

Leave a Comment