झारखण्ड बोकारो

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया. ये विद्यार्थी हैं  आदित्य कुमार, सनेहा सिंह, अंकित कुमार, हर्षित चौबे, निखिल राज, सुशांत मुर्मू, कुंदन कुमार गोराई, अर्नब कुमार भारद्वाज, आनंद माझी,  अभिनब शर्मा, आर्या रानी, एमडी. अफ्फान रज़ा, एमडी. हसन रज़ा, राना कुमार, रिद्धि साहू, सुहानी, व अंकित कुमार ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया| विद्यालय के प्राचार्य  एस.के. मिश्र ने सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाईयाँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| प्राचार्य ने छात्रों अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना की|  विद्यालय के सभी शिक्षक इस परिणाम से उत्साहित हैI इस सफलता के बाद विद्यार्थी “एडवांस” की   तैयारी में जुट कर अपना भविष्य बनायेंगे|

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल ने किया सम्मनित।

admin

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा के औचक निरीक्षण में पहुंचे जिला प्रजनन एवम बाल स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम दिए उचित दिशा निर्देश

admin

हुसैनाबाद की सात ग्रामीण सड़कों की निविदा निकली

admin

Leave a Comment