झारखण्ड बोकारो

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया. ये विद्यार्थी हैं  आदित्य कुमार, सनेहा सिंह, अंकित कुमार, हर्षित चौबे, निखिल राज, सुशांत मुर्मू, कुंदन कुमार गोराई, अर्नब कुमार भारद्वाज, आनंद माझी,  अभिनब शर्मा, आर्या रानी, एमडी. अफ्फान रज़ा, एमडी. हसन रज़ा, राना कुमार, रिद्धि साहू, सुहानी, व अंकित कुमार ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया| विद्यालय के प्राचार्य  एस.के. मिश्र ने सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाईयाँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| प्राचार्य ने छात्रों अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना की|  विद्यालय के सभी शिक्षक इस परिणाम से उत्साहित हैI इस सफलता के बाद विद्यार्थी “एडवांस” की   तैयारी में जुट कर अपना भविष्य बनायेंगे|

Related posts

झरियाबाजार, बाईपास रोड व कोयरीबांध की सुरक्षा पर आंच नहीं आनी चाहिए: पूर्णिमा नीरज सिंह

admin

पहला  राष्ट्रिय  डॉ. बी आर आंबेडकर सबल्टर्न जर्नलिज्म अवार्ड  2024 दिल्ली में

admin

महुआ माँझी के होर्डिंग पर “इंडिया” शब्द के प्रयोग पर चुनाव आयोग पहुँचा भाजपा का शिष्टमण्डल

admin

Leave a Comment