झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो : तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना को दी श्रद्धांजलि

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : भाजपा बोकारो द्वारा आज ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों के विरुद्ध की गई निर्णायक एवं साहसिक कार्रवाई को नमन स्वरूप आयोजित की गई। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना चरम पर रही और भारी संख्या में आम जनता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस मौके पर धनबाद लोकसभा से सांसद श्री ढुल्लू महतो, गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद श्री रवींद्र पांडेय, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी के पूर्व विधायक श्री अमर बाउरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयदेव राय,मुकेश रॉय, लक्ष्मण नायक रोहित लाल सिंह,कुमार अमित, शशि भूषण ओझा मुकुल, संजय त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी नेताओं ने सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि तिरंगा न केवल भारत की अस्मिता है, बल्कि यह हमारे शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक भी है।

यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और देश की एकता एवं अखंडता की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को और सुदृढ़ करना था।

भाजपा नेताओं ने कहा कि सेना के पराक्रम पर हर देशवासी को गर्व है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना का संचार होता है।

Related posts

बोकारो के हरला में पॉलट्री फार्म की आड़ में बेचा जा रहा था शराब, 450 लीटर शराब के साथ संचालक गिरफ्तार

admin

चिन्मय विद्यालय में पांच दिवसीय हरी सेवा कैंप का समापन, छात्रों ने साझा किए अनुभव

admin

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान का शुभारंभ

admin

Leave a Comment