झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

डिजिटल डेस्क, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो हवाई अड्डा से चास जाने वाली सड़क पर बोकारो उपयुक्त आवास के पास आज दोपहर को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार चंदन मेहता को टक्कर मार दी। इस हादसे में चंदन मेहता, जो चास में दवाई होलसेलर की दुकान में सेल्समेन के पद पर कार्यरत हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, चंदन मेहता अपने कार्य के सिलसिले में दवाई रिटेलर दुकानदारों को दवा पहुंचाने के बाद हवाई अड्डा रोड से अपने ऑफिस लौट रहे थे। जैसे ही वे बोकारो आयुक्त आवास के सामने ठोकर के पास पहुंचे, उन्होंने ब्रेक लगाकर ठोकर पार करने का प्रयास किया। उसी समय पीछे से तेज गति से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर जे एच 09बीएफ 4499) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चंदन मेहता सड़क पर गिर गए।

स्कॉर्पियो सवार ने घायल अवस्था में पड़े चंदन मेहता को देखकर सोचा कि उनकी मौत हो गई है और बिना गाड़ी रोके तेज रफ्तार से चास की ओर भाग गया। कुछ देर बाद चंदन मेहता होश में आए और उन्होंने अपने मालिक को फोन किया। इसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचकर उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया।
स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्कॉर्पियो चालक की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Related posts

डीएवी सेक्टर-6 के लिए साल 2024 उपलब्धियों और कीर्तिमान से भरा रहा

admin

Vedanta ESL Steel Limited Launches Millet-Based Nutri-Shake Distribution Program in Bokaro for Rashtriya Poshan Maah

admin

डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की सामान्य निकाय बैठक संपन्न, शिक्षा क्षेत्र में समन्वय और सहयोग का संदेश

admin

Leave a Comment