अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : देशी कट्टा ओर पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो (ख़बर आजतक) : सिटी पुलिस ने दून्दीबाद बाज़ार के माड़ी पट्टी इलाके से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सिटी डी एस पी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को यह सफलता हाथ लगी है।

विज्ञापन

सिटी डी एस पी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आये चारों अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ इक्कठा हुए थे, इसी दौरान विशेष टीम ने इसे धर दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल एक देशीकट्टा तथा चार ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े लोगो मे शिवा कुमार, धर्मेंद्र यादव, पंकज कुमार तथा आनंद कुमार शामिल है, सभी दून्दी- बाद बाज़ार के ही रहनेवाले है। गिरफ्त में आये सभी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

Related posts

दिशोम बाहा सारहुल परब झारखंडी संस्कृति की पहचान : बबीता देवी

admin

बरलंगा-नेमरा से कसमार भाया पिरगुल पथ निर्माण कार्य बाधित करने का आरोप

admin

SUVIDHA एप्प से प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया में मिलेगी सुविधा

admin

Leave a Comment