वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े परिजन
बोकारो (ख़बर आजतक) सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला के सिजेरियन ऑपरेशन में विलम्ब किए जाने के कारण नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने गहरा गुस्सा जाहिर किया। परिजनों ने उकरीद मोड़ के समीप हाईवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन परिजन वरीय अधिकारियों को बुलाने की अपनी मांग पर अड़े हैं।
महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
मृत नवजात शिशु के परिजनों ने सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में 6 दिसंबर को महिला शमा परवीन को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद 8 दिसंबर को महिला चिकित्सक ने सिजेरियन किया, जिसके बाद नवजात शिशु की हालत गंभीर हो गई। परिजनों के अनुसार, नवजात शिशु को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले को लेकर सुबह से ही बवाल जारी
मृत शिशु के पिता सरफराज आलम अंसारी ने बताया कि चिकित्सकों के इलाज में देर से नवजात की मौत हुई और जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने बातचीत से बचते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। इस घटना के बाद परिजनों का गुस्सा और भड़क गया और सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, मामले को शांत कराने में जुटी
सड़क जाम की इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की। पुलिस समझाने और परिजनों को भरोसा दिलाने के प्रयास में जुटी हुई है। समाचार भेजे जाने तक सड़क पर जाम बना हुआ था और परिजनों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था।
परिजनों का कहना है कि जब तक वरीय अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे और मामले की निष्पक्ष जांच शुरू नहीं होगी, वे सड़क से हटने के मूड में नहीं हैं। इस घटना के चलते सदर अस्पताल और पुलिस प्रशासन में भी हलचल है।