बोकारो

बोकारो : पीएनबी ने आसस विद्यालय को किया अलमारी भेंट

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : पंजाब नेशनल बैंक अपने कॉर्पोरट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत सेक्टर 12 स्थित आदिवासी सामाजिक संस्थान द्वारा संचालित आसस विद्यालय को एक अलमारी एवं विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख सह उप महाप्रबंधक बोकारो सुबोध कुमार, विशिष्ट अतिथि उपमंडल प्रमुख दीपक महतानी, मुख्य प्रबंधक प्रमाष चंद्र व अन्य पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत आदिवासी रीति-रिवाज एवं हो नृत्य से किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि पीएनबी ने सामाजिक दायित्व को आधार बनाकर गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गयी है। जिससे बच्चों की शिक्षा में कोई भी बाधा न आए और भविष्य में नए कामयाबी को प्राप्त करें। आसस गरीब बच्चों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है।उपमंडल प्रमुख दीपक महतानी ने विद्यालय की सराहना करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी। मौके पर बैंक के अधिकारी सुबोध कुमार, रविंद्र चौधरी, सुनीता राय, आसस के निदेशक योगो पुर्ती, संजय कुमार, सुनील, अलका मुर्मू, सरोज बाला, सोनाली पुर्ती, करण कुमार, झरीलाल पात्रा आदि उपस्थित थे।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह व गौरव के साथ मनाया गया

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

बचपन गोमिया ने बच्चों एवं माताओं संग मनाई होली

admin

Leave a Comment