झारखण्ड बोकारो

बोकारो पुलिस केंद्र में विश्वकर्मा पूजा संपन्न, एसपी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ और प्रेरित किया अनुशासित जीवन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को बोकारो पुलिस केंद्र में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और पारंपरिक तरीके से किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह स्वयं पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुए। पूजा स्थल पर मौजूद सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह,, सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर पारंपरिक पूजा की रस्में निभाईं और भगवान विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि एवं कार्य में सफलता की कामना की।

पूजा के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि यह अनुशासित जीवन शैली का भी हिस्सा है। यदि हम अपने आसपास और कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखेंगे, तो समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।”

उन्होंने आगे बताया कि पुलिसकर्मियों को सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने की ही नहीं, बल्कि समाज को प्रेरित करने की भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। स्वच्छता का पालन करके वे नागरिकों के लिए आदर्श प्रस्तुत कर सकते हैं।

पुलिस कर्मियों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे न केवल अपने कार्यस्थल पर, बल्कि व्यक्तिगत जीवन और समाज में भी स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे।

Related posts

राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर: डॉ देवशरण भगत

admin

भाजपा सुचिता की राजनीति करती है

admin

कसमार : जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत, दर्जन भर घायल

admin

Leave a Comment