झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : पेस आइआइटी एंड मेडिकल के 52 से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

बोकारो (ख़बर आजतक) : जेईई मेंस -2024 में पेस आइआइटी एंड मेडिकल की बोकारो शाखा के 52 से अधिक विद्यार्थियों ने रिकार्ड सफलता अर्जित की है. कुछ छात्रों के परिणाम आने की प्रकिया जारी है. सेंटर इंचार्ज रंजीत कुमार मित्रा ने बताया की आयुष भूषण 99.79, रेयान सिंह 99.72, अवन्तिका गुप्ता 99.57, उत्कर्ष कुमार 99.52, नमन जैन 99.45, मोहित कुमार 98.98, जाह्नवी कुमारी 98. 48. साक्षी प्रिया 9840, क्रिंश सोनमानिक 97.42, ऋषभ कुमार 96.62, आयुषमान दत्ता 96:41, कामरीन फातिमा 96.39, सिद्धांत वैभव 96.32, अजितेश आनंद 96.30,

विज्ञापन

अनमोल कुमार गोराय 96.25, पौलम कुडू अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, अभिनव राज, गोस्वामी, रोहित राज, समीर 96.42, अभिषेक कुमार 95.00, अध्रित सिंह, तेजस अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, अभिनव राज, समर सिंह, प्रनित राज, अभिमन्यु कुमार, कैलाश कुमार गोस्वामी, राहित राय, समीर सनातन मुर्मू सहित अन्य छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. 29 से ज्यादा छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है. श्री मित्रा ने इस सफलता का श्रेय सेंटर के छात्रों के परिश्रम और संस्थान के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है.

Related posts

पांडरा पुरब पंचायत में कैंप लगाकर की मरीजों की जांच

admin

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट

admin

चास : संत निरंकारी मण्डल द्वारा चास कॉलेज चास में किया गया पौधारोपण

admin

Leave a Comment