बोकारो

बोकारो : प्रेमसंस होंडा ने लॉन्च की होंडा की नई एक्टिवा स्मार्ट

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : प्रेमसंस होंडा की ओर से सेक्टर चार स्थित शोरूम में होंडा की नई स्कूटर एक्टिवा स्मार्ट को बाजार में लॉन्च किया गया । मौके पर शोरूम के सेल्स मैनेजर रंजीत सिंह ने बताया कि अब हमारी एक्टिवा और भी स्मार्ट हो गई है क्योंकि यह स्मार्ट Key के साथ आती है । स्कूटर अब और भी कई नई तकनिकी फीचर्स के साथ आ रही है| गाड़ी से 2 मीटर की दूरी जाने पर एक्टिवा स्मार्ट ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगी | गाड़ी में स्मार्ट फाइंड की भी फीचर है जो की भीड़ में भी आपकी गाड़ी आपको जवाब देगी और आप उन्हें भीड़ में भी ढूंढ सकते हैं ।
यह गाड़ी OBD 2 नियमों पर बनाई गई है | गाड़ी में और भी कई नई फीचर्स के साथ में बाजार में इसे हौंडा ने लाई है।
मौके पर शोरूम के ओनर राजेश केडीए , सेल्स मैनेजर रंजीत सिंह, मैनेजर विनय शर्मा, विजय केडिया आदि उपस्थित थे | मौके पर प्रथम डिलीवरी ग्राहक कुमारी गरिमा को दी गई ।

Related posts

बोकारो के सेक्टर 2 ए इस्पात विद्यालय के खुले मैदान में पड़ी थी लाश, लोगों ने देखा तो रह गए सन्न

admin

धर्मशाला मोड़ स्थित झारखंड सांस्कृतिक मंच कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्भार की जयंती मनाई गई

admin

मुस्कान कुमारी ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया

admin

Leave a Comment